Posts

Motivation inside You

जब तैराक बनना हो तो पानी में कूदना ही पड़ता है । पानी के बाहर बैठकर तैराकी सीखने की किताबें पढ़ते रहने से कोई तैराक नहीं बन जाता ।।।

एक मामूली सी बात ! ( प्रेरणा दायक कहानियां )

                                                      1. प्याज़ या जूते !!!  एक बार की बात है , एक राजा का जुलूस निकल रहा था . तभी कुछ दूरी पर एक आदमी अपने गधे के साथ आ रहा था. उसने राजा जी  के जुलूस को देखा तो सहम गया . उसने सोचा कहीं ऐसा न हो की मेरा गधा राजा के जुलूस में विघ्न डाल दे. इतना सोचते सोचते गधा राजा जी के जुलूस के पास तक ही पहुंच गया. ढोलक और बाजा की आवाज़ सुनकर गधा मचल उठा. उसने कुछ देर के लिए जुलूस ख़राब कर दिया. इस पर राजा को बहुत गुस्सा आया. उसने उस आदमी को अगले दिन राजसभा में हाज़िर होने का हुक्म दिया. अगले दिन जब वो आदमी राजसभा में पंहुचा तो देखा राजा बहुत गुस्से में है. और बातों ही बातों में उसने कुछ ऐसा कहा की राजा और गुस्सा हो गया. राजा ने कहा तुम सजा के हकदार हो तुम्हे सजा मिलेगी . बताओ तुम क्या लेना चाहोगे - सर पे २५ जूते या २५ प्याज खाना पसंद करोगे. उसने सोचा जूते खाए तो बहुत बेज्जती होगी क्यों न प्याज ही खा लूँ . उसने कहा प्याज़ खाऊंगा. तभी उसके लिए आलू जैसे बड़े बड़े प्याज आ गए. अभी सिर्फ तीन प्याज ही खाए थे की उसके नाक और मुह से धुआं निकल गया पूरा च